हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘सशक्त गणतंत्र-सांस्कृतिक संध्या’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त लखन गिरि महाराज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वन्दना व द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय माहेश्वरी व डॉ. श्रीमती सरस्वती पाठक आदि द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रा-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्तिपूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी गयी। सर्वप्रथम कॉलेज के छात्रा मुकुल कुमार द्वारा ‘तू मेरा कर्मा-तू मेरा र्धमा, कु. अनन्या भटनागर ने ‘वन्दे मातरम’, ‘ये भारत हमको जान से प्यारा है’, ‘आओ बच्चों तुम्हे दिखायें आदि, वैष्णवी उपाध्याय ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’, गौरव वर्मा द्वारा स्वरचित रचना देशभक्ति कविता तथा कॉलेज के पूर्व छात्रा दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति दे चुके विपुल रौहेला व उनके साथी तबला वादक अंकित कश्यप द्वारा ‘मन कहता है इस ध्रती पर हो शत-शत बार जन्म’ प्रस्तुति ने सभी श्रोत्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में विपुल रौहेला द्वारा दी गयी प्रस्तुति ‘मेरा रंग दे बसन्ती चौला’ ने सभी श्रोत्राओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे गणतंत्र में सभी व्यक्तियों को समान अधिकार दिये गये हैं। हमारी संस्कृति विविधता में एकता को प्रदर्शित करती है जिसके कारण हमारा देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में देशभक्ति प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि महाराज, दिगम्बर रघुवन महाराज व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डॉ. सुषमा नयाल, कार्यालय अधीक्षक एम सी पांडे, डॉ. पदमावती तनेजा, नेहा सिद्दकी, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. निविन्धया शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. कुसुम नेगी, डॉ. लता शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, अंकित अग्रवाल सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।