राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मास्क निर्मित कर किया निशुल्क वितरण
हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी काॅलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजन कोविड-19 जागरूकता के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग कर मास्क निर्मित किये, जिनका वितरण काॅलेज के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं श्रमदान में रत कार्मिकों को निशुल्क किया जायेगा।
इस अवसर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इस जन जागरूक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मास्क वितरण से महाविद्यालय सतर्क एवं जागरूक संस्था के रूप में अपनी भागेदारी प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समस्त छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे जागरूक कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किये जाने आवश्यक हैं।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय में एक मास्क सतर्कता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके अन्तर्गत बिना मास्क के आने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूक किया जायेगा। डाॅ. बत्रा ने काॅलेज के सभी छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि मास्क कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक सुरक्षा कवच का कार्य करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूनम, रूपाली, मोहनी, निक्की, उमा, आशना, रूबिना, आंचल, ईशा केसरी, मनीषा, शालिनी सिंह, किरण, मोहिनी राठौर, खुशी केशवानी, स्नेहा शर्मा, खुशी जैन, नवीशा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, गुंजन पाण्डे सहित काॅलेज के शिक्षक डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल वैभव बत्रा, डॉ मनोज सोही, डॉ शिव कुमार चैहान आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।