मस्तिष्क और शरीर की एकता का प्रतीक है योगः डॉ. बत्रा
हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में आज कॉलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु योग विशेषज्ञ द्वारा योग पर विशेष चर्चा व्याख्यान का आयोजन किया गया।
विशेषज्ञ प्रो. ईश्वर भारद्वाज, एकेडेमिक डीन देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा कि आज योग को पूरे विश्व में असाध्य रोगों से निपटने के लिये अपनाया जा रहा है, हम जैसे-जैसे अपनी संस्कृति से दुनिया को अवगत करायेंगे, महाशक्ति के रूप में उभरते जायेंगे। प्रो. भारद्वाज ने सूर्यास्त से पूर्व भोजन पर बल देते हुए बताया कि हार्टअटैक, मधुमेह, श्वास जैसी गम्भीर बीमारियों में दवा के साथ-साथ योग का भी अभ्यास करा जाये तो बेहद सकारात्मक नतीजे सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि योग के आठ अंग यम, नियम, प्राणायाम, आसन, ध्यान, धारणा, प्रत्याहार एवं समाधि के अन्तर्गत सम्पूर्ण जीवन का सार एवं जीवनशैली को प्रतिबिम्बित करता है। प्रो. ईश्वर भारद्वाज ने सही भोजन व आहार लेने की छात्र-छात्राओं से अपील की। डॉ भारद्वाज ने छात्र छात्राओं से जंक फूड के सेवन नहीं करने का आग्रह किया.
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने बताया कि योग कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी सहित विभिन्न बीमारियों से लड़ने में कारगर है और इसकी वैज्ञानिक पुष्टि भी होती है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, यह मस्तिष्क और शरीर की एकता का प्रतीक है। योग को साधना का माध्यम बताते हुए डॉ. बत्रा ने कहा कि योग भारत में हजारों वर्ष पुरानी सभ्यता व संस्कृति है जिसके द्वारा अनेक प्रकार की असाध्य रोगों का निदान सम्भव है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में योग की महत्व को देखते हुए महाविद्यालय में पन्द्रह दिवसीय एक योग शिविर 06 से 20 जून, 2022 तक चलाया जायेगा।
इस अवसर डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. जे.सी. आर्य, डॉ. नलिनी जैन, डॉ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं शहर व्यापार मण्डल महामंत्री अमन शर्मा, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. लता शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. मनोज सोही, डॉ. शिवकुमार चौहान, विनीत सक्सेना, डॉ. रेनू सिंह, अमिता मल्होत्रा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. प्रज्ञा जोशी, फैजा राव, महिमा, रणजीत सिंह, हर्ष कश्यप, शिवा, बिट्टू, आर्यन शर्मा, मयंक यादव, मुकुल सिंह, विशाल बंसल, गौरव बंसल, मुस्कान मलिक, प्रीति तिवारी सहित अनेक छात्र छात्र-छात्रा उपस्थित थे।