हरिद्वार। एसएमजेएन कॉलेज में गुरुवार को स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के परियोजना कार्य, एसाईनमेंट, डिर्सटेशन के मूल्याकंन के लिए प्राध्यापक मण्डल की एक बैठक हुई।
प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर की सीबीसीएस प्रणाली के अन्तर्गत अध्ययरत बीए, बीकॉम तथा बीएससी द्वितीय, चतुर्थ व षष्टम् सेम व एमए समस्त विषय तथा एमकॉम द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विषय के परियोजना कार्य, एसाईनमेंट, डिर्सटेशन ऑनलाईन जमा करवाना आवश्यक होगा।
प्राचार्य डॉ. बत्रा ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का किसी कारणवश परियोजना कार्य, एसाइनमेंट ऑनलाईन जमा नहीं हुआ है वह अविलम्ब सम्बन्धित प्राध्यापक से दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित कर परियोजना कार्य, एसाइनमेंट पूर्ण कर 08 जुलाई तक ऑनलाईन जमा करा दें। जिससे एसाइनमेंट को मूल्याकंन कर के आन्तरिक अवार्ड विश्वविद्यालय को प्रेषित की सके।
बैठक में डॉ. नरेश कुमार गर्ग, डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. मन मोहन गुप्ता, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ. नलिनी जैन, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल तथा डॉ. सुषमा नयाल आदि सोशल डिस्टेंसिंग नॉमर्स के अनुसार उपस्थित थे।