तथाकथित भाजपा नेता ने सत्ता की हनक में किया पत्रकारों से दुर्व्यवहार, पुलिस से शिकायत

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार आई, तो एक भाजपा नेता में भी सत्ता का नशा दिखाई देने लगा। एक शिकायत मिलने पर कवरेज करने पहंुचे चार पत्रकारों के साथ उक्त तथाकथित भाजपा नेता ने गाली-गलौच करते हुए गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल किया। बाद में पत्रकार कोतवाली गंगनहर पहंुचे और आरोपी नेता के खिलाफ तहरीर देकर कोतवाल से मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के चार पत्रकारों को सूचना मिली कि रामनगर क्षेत्र का एक तथाकथित भाजपा नेता यादवपुरी मौहल्ले में बिना अनुमति के निर्माण कार्य कर रहा हैं। इस सूचना पर शहर के चार पत्रकार मामले की कवरेज करने के लिए मौके पर पहंुच गये और कवरेज करना शुरू कर दिया। अपने को फंसता देख उक्त भाजपा का तथाकथित नेता अपने बेटे के साथ मौके पर पहंुचा और पत्रकारों से गाली-गलौच करते हुए अभद्रता करने लगा। यह पूरा वाक्या पत्रकार द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। पत्रकारों ने कोतवाल मनोज मैनवाल को बताया कि उक्त तथाकथित भाजपा नेता ने उन्हें आतंकवादी तक बताया। यही नहीं मौके पर पड़े सरिये उठाकर उन पर हमला करने का भी प्रयास किया। मामला बढ़ता देख वह अपनी जान बचाकर किसी तरह मौके से निकल आये। इस दौरान पत्रकारों ने तमाम वीडियो फुटैज भी कोतवाल को उपलब्ध कराये और आरोपी तथाकथित नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बताया गया है कि उक्त तथाकथित भाजपा नेता सत्ता की हनक में इतना अहंकारी हो गया हैं कि उसने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की मर्यादा को भंग करने का काम किया। यह नेता पैसे और ताकत के बल पर लोकतंत्र को कुचलना चाहता हैं। साथ ही इस सम्बन्ध में भाजपा के बड़े नेताओं व दिल्ली मंे बैठे आलाकमान को भी अवगत कराया गया हैं। एक ओर जहां प्रदेश के सीएम जीरो टोलरेंस को लेकर काम कर रहे हैं, वहीं यह तथाकथित भाजपा नेता पार्टी की साख को बट्टा लगाने में लगा हुआ हैं। पुलिस की सख्ती के चलते उक्त भाजपा नेता का बेटा कोतवाली पहंुचा और कहा कि गलती हमारी हैं। भविष्य में ऐसा नहीं होगा। लेकिन पत्रकार नहीं माने और उन्होंने मांग की कि उक्त दबंग लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक हैं। जब यह लोग मीडिया पर ही हमला कर रहे हैं, तो आम आदमी के साथ इनका बर्ताव कैसा होगा? इसका सहज ही अंदाज लगाया जा सकता हैं। चर्चा यह भी है कि इससे पूर्व भी उक्त तथाकथित भाजपा नेता अपने होटल में कुछ बारातियों पर जानलेवा हमला किया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले के बाद भाजपा हाईकमान उक्त नेता के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैं? वहीं पुलिस तो अपना काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *