रुड़की/संवाददाता
आज कोतवाली लक्सर में समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं से सम्मान किया। साथ ही सैनिटाइजर, मास्क और तुलसी के पौधों का भी वितरण किया। बाद में हरेला पर्व के तहत कोतवाली लक्सर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने कहा की कोरोना योद्धाओं का जरूरी है, चाहे पुलिसकर्मी हो, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी या सफाई कर्मी हो। इस अवसर पर उन्होंने कोतवाली लक्सर में पौधारोपण भी किया और कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, हमें जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जो हमें पेड़-पौधों से ही प्राप्त होती है। पेड़-पौधे लगाने से हमारी पृथ्वी का वातावरण संतुलित रहेगा। साथ ही वातावरण में शुद्धता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में उन्होंने 10,000 तुलसी के पौधे बांटने का अभियान चलाया हुआ है, जिसके क्रम में जल्द ही महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया जाएगा। इस अवसर पर इंस्पेक्टर हमेंद्र नेगी ने डॉ. अमन गुप्ता के अभियान की सराहना की ओर कहा कि सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना चाहिए। इस अवसर पर दरोगा संजय रावत, दरोगा ममता बोरा के साथ ही सभी पुलिसकर्मी, चिकित्सा अधिकारी सुमित प्रधान, वैश्य समाज लक्सर के अध्यक्ष मनीष गोयल, डॉ. योगेश परमार, एबीवीपी डिवीजन प्रमुख डॉ. अंकित कुमार, डॉ मंजीत , एबीवीपी छात्रसंघ अध्यक्ष विनीत चौधरी, सचिन गोयल, मंडल उपाध्यक्ष राहुल गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।