रुड़की/संवाददाता
भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता आज टीम के साथ पुलिस मुख्यालय देहरादून पहुंचे। जहाँ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर एवं आई.जी. से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें तुलसी जी के पौधे भेंट किये।
पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार व आईजी लॉ एंड ऑर्डर एके अंशुमन से मुलाकात की और प्रदेश के आपराधिक ग्राफ में कमी लाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें तुलसी जी के पौधे भी भेंट किए। समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि दोनों ही अधिकारियों ने उनकी मुहिम की सराहना की और इसे जारी रखने के लिए कहा। साथ ही बताया कि प्रदेश में दस हजार पौधे बांटने का लक्ष्य लेकर वह इस अभियान को चलाये हुए है। साथ ही बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार रोजाना तुलसी के पौधों को जल चढ़ाने से आयु लंबी होती है। तुलसी का अपमान कभी भी ना करें, जिस घर में तुलसी लगी हो, वहां रोजाना पूजा-पथ अवश्य होना चाहिए। उन्होंने बताया की तुलसी जी से पूरे विश्व की सबसे प्रभावशाली और बेहतरीन दवा बन सकती है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल आदि गुण पाए जाते हैं।