दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कदम फाउंडेशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड आर्डर) की धर्मपत्नी डॉक्टर अलकनंदा ने कहा कि सामाजिक सेवा करने वाले लोग हमेशा युवाओं के लिए आदर्श रहेंगे। कदम फाउंडेशन द्वारा ऐसे सामाजिक सेवा करने वाले नागरिकों को ‘यूथ आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित करना निश्चित रूप से प्रेरणादायक कदम है।
डा. अलकनंदा ने कहा कि समाज सेवा का कार्य कोई भी नागरिक अपने दैनिक जीवन के बचे हुए समय एवं मेहनत से कमाए हुए पैसे का सही उपयोग करते हुए करता है, जिसके लिए उनके प्रत्येक कदम पर उनको प्रेरित करना आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (नगर) कमलेश उपाध्याय आदि ने भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कदम फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी व राज्य प्रभारी उत्तराखंड रोहित चौधरी, दिव्यांजलि आयुर्वेदा के डायरेक्टर नवीन प्रताप सिंह, यंग इंडिया के अध्यक्ष आशीष सैनी सहित कॉरपोरेट सेक्टर के अनेक प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश, एडवोकेट श्रवण कुमार, विपिन कुमार, गीता नेगी, सचिन अरोड़ा, अरविंद श्रीवास्तव, दुर्गा मल्ल सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।