हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज ने कहा कि वैश्विक महामारी का रूप कोरोना संक्रमण ले रहा हैं। ईश्वर भक्ति के साथ कोरोना मुक्ति का संकल्प प्रत्येक नागरिक को लेना चाहिए। घरों में रहकर भगवान की आराधना सच्चे मन से करते रहें। सरकार के नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे को भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरीब दीन दुखियों की मदद अवश्य करें। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। संत लॉकडाउन की अवधि में सेवा कार्यों के माध्यम से निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। आश्रम-अखाड़ों में खुले रूप से भण्डारे भी पीडि़तों के लिए संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडि़त व्यक्ति के समाधान के लिए हरसंभव मदद की जानी चाहिए। लॉकडाउन की सफलता सहयोग पर ही निर्भर करती है। बाहर से आने वाले श्रमिकों की सेवा के लिए सभी को तत्परता दिखानी चाहिए। शासन-प्रशासन गंभीरता से प्रयास कर रहा है। स्थानीय लोगों को भी प्रशासन को अपना सहयोग देना चाहिए।
स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि ने कहा कि कोरोना संक्रमण देश-दुनिया के लिए संकट का कारण बना हुआ है। इस अदृश्य शत्रु को जागरूकता से ही हराया जा सकता है। कहा कि राज्य सरकार को कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर निर्माण कार्यों में भी तेजी लानी चाहिए। धर्मनगरी में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला सनातन संस्कृति की पहचान है। शासन-प्रशासन को रणनीति के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता है। आधे-अधूरे निर्माण कार्यो को लॉकडाउन की समयावधि में पूरा करना चाहिए। निर्माणदायी संस्थाओं के अलावा श्रमिक वर्ग को भी कामकाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सड़कें, बिजली, पानी, अधूरे फ्लाईओवर निर्माण तेजी के साथ किए जाने चाहिए। गंगा मैया की व कृपा संतों के सानिध्य में तथा मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के नेतृत्व में महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। इस दौरान स्वामी सदाशिवानन्द, स्वामी नन्द किशोर ब्रह्मचारी, कोठारी शिवानन्द गिरि, ललित कुमार, शशी पाठक, सावन चौधरी, स्वामी शिवानन्द आदि मौजूद रहे।