हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरि ने मां मनसा देवी ट्रस्ट एवं श्री निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी की प्रेरणा से श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर कनखल में कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल के सचिव स्वामी नित्याशुद्धानंद महाराज को 1 लाख रुपए की धनराशि का एक चैक भेंट किया। इस अवसर पर स्वामी नित्याशुद्धानंद महाराज द्वारा महमंण्डेलश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि आज श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट की सेवा उत्तराखण्ड में नहीं पूरे भारत में अग्रणी है। जिसके चलते मिशन का सहयोग करना अनिवार्य है। उसके लिए मैंने स्वामी सोमेश्वरानन्द महाराज से अनुरोध किया। मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज ने मिशन को एक लाख रुपये का चैक प्रदान किया। स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज ने कहाकि श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट द्वारा लोगों निःर्स्वाथ भावना से सेवा करना देश में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लॉक डाउन में भी मिशन ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि मिशन जिस तरह से सेवा कर रहा है उसी तरह से अखाड़ों के महंत, महण्डलेश्वरों को जरूरतमंद लोगों की आगे आकर सेवा करनी चाहिए। श्री रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि जब से रामकृष्ण मिशन ट्रस्ट की स्थापना हुई है तब से पंचायती अखड़ा श्री निरंजनी यहां का मुख्य ट्रस्टी रहा है, तथा ट्रस्ट को स्थापित के बाद से समय-समय पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी लगातार सहयोग करता रहा है। इस मौके पर नन्द किशोर गिरि, ललित नाथ केशरी, स्वामी सदाशिवानन्द, शशी पाठक आदि उपस्थित रहे।