गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। कल होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से खासी तैयारी की गई। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 14 जोन व 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
ऋषिकुल के ऑडिटरियम में मेला ड्यूटी में तैनात फोर्स को पुलिस बल को बीफ करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 14 जोन व 39 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान डयूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करेंगे,किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से जेबकतरों, उठाईगीरों, भिखारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष दस्ते का भी गठन किया गया।
आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी सतर्कता से अपनी ड्यूटी करे। स्थानीय अभिसूचना ईकाई कर्मी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखे।स्नान के दौरान किसी भी यात्री को ज्यादा और एक स्थान पर ना रुकने दिया जाए। इसके अलावा आसपास के मन्दिरों मनसा देवी चंडी देवी आदि स्थानों पर भीड़ की नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। नहाते समय डूबने की घटनाओं की आसंका के चलते गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की जाएगी।
भारी भीड़ वाले क्षेत्रों में भीड़ के नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस के जवान क्षेत्र में गश्त पर रहेंगे। किसी भी असमान्य गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी।
स्नान पर्व के दौरान मनसा देवी, चंडी देवी आदि मन्दिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की नियंत्रित करने के लिए उन्हें कतार में ही आगे जाने दिया जाएगा। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम की जानकारी देकर व्यवस्थाओं की दुरुसा रखने का प्रयास किया जाएगा। स्नान पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए डॉग व बम निरोधक दस्ते की टीमें नियुक्त की गई है। जो निरंतर घाटों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड़ मेला क्षेत्र में नजर बनाए रखेंगे।
ब्रीफिंग के दौरान एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।