*हत्या को आत्महत्या का भी दिया रंग।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। पैतृक जमीन अपने नाम ना होने से नाराज़ एक कलयुगी बेटे ने बाप की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मामले के मुताबिक बीती 9 अक्टूबर को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेडी कलां निवासी बुजुर्ग विनोद कुमार अपने घर में मृत अवस्था में मिला। मृतक के माथे, कान पर चोट के निशान थे व गले पर फंदे के निशान पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मृतक के बेटे ने इसे आत्महत्या करना बताया। इसी बीच पुलिस की
जांच के दौरान आईं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग की मौत गला दबाने से हुई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक विनोद का अपने बड़े बेटे रविन्द्र से पैतृक संपत्ति 12 बीघा जमीन को लेकर लगातार विवाद चला आ रहा था। जिसे रविन्द्र अपने नाम कराना चाहता था,लेकिन मृतक विनोद ने उसे जमीन देने से साफ मना कर दिया और एक दिन उसने वह जमीन अपनी पत्नी के नाम कर दी। इसके बाद से रविन्द्र अपने पिता से काफी नाराज़ रहने लगा और जमीन को लेकर अपनी मां पर भी दबाव बनाने लगा।
जांच में सभी साक्ष्य व हत्या की वजह साफ होती चली गई और पुलिस को जब यकीन हो चला कि हो ना हो विनोद की हत्या उसके बेटे रविन्द्र ने ही की है। जिसके बाद पुलिस का शिकंजा कसते देख रविन्द्र घर से बाहर रहने लगा। लगातार आरोपी की गिरफ्तारी में विलम्ब के चलते पुलिस ने उस पर 5 हजार का ईनाम भी रख दिया।
कई दिनों की लुकाछिपी के बाद गुरुवार को आखिरकार पुलिस ने आरोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जमीन उसके नाम ना करने पर गुस्से में आकर अपने पिता की हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।