बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान के एक घर में देर रात गोली चलने की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तीर्थ पुरोहित समाज की एक महिला व उनके बेटे पर उन्ही के दामाद ने घर बुलाकर गोली मार दी। घटना में मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला देवतान में बीती देर रात तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान के घर से गोली चलने की आवाज आई। बताया जा रहा है कि पराग ने पास ही में रहने वाली अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस शर्मा को किसी काम से घर बुलाया। आरोप है कि दामाद ने दोनों को कमरे में बंद कर असलहे से फायर कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।
घटना से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी। सूचना पर सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ठ भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को हायर सेंटर भेजा गया।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।