रुड़की। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के बाद पहली बार भगवानपुर पहंुचे हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का जिपं सदस्य सुबोध राकेश एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सुबोध राकेश के नेतृत्व में रोड शो निकालकर राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी कस्बावासियों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जायेगा। साथ ही कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान न देने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र एक दल हैं, जिसमें सभी का हित सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान समय पर कराया जायेगा। वहीं दूसरी ओर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का बैहेडेकी सैदाबाद में प्रदीप त्यागी के आवास पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने किसानों के बकाया भुगतान के बारे में कहा कि इसके लिए गन्ना मिलों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। जो मिल लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने बिजली पैनल्टी माफ कर किसान हित में बड़ा कदम उठाया हैं, इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इससे पूर्व गन्ना मंत्री का सुनहेटी में सुशील चेयरमैन के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कई अन्य स्थानों पर भी स्वामी यतीश्वरानंद का लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, वीरेन्द्र सैनी, सुशील त्यागी, अनिल प्रधान के साथ ही चौ. गजेन्द्र, चौ. मानवेन्द्र, देवी सिंह राणा, राजपाल मुंशी, विनय त्यागी, टीटू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।