रुड़की/संवाददाता
आज सोत-बी पुलिस चौकी द्वारा मच्छी मोहल्ले में अवैध रूप से दुकान, रेहड़ी व फड़ लगाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों के नगद चालान काटे गए। साथ ही उन्हें हिदायत दी कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने 250-250 रुपए के नगद चालान भी काटे। सोत-बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि आज उनके द्वारा रामपुर चुंगी को जाने वाले रास्ते पर मच्छी मोहल्ले के निकट व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से रेहड़ी, फड़ व ठेली लगाकर यातायात को अवरुद्ध किया जा रहा था। इस पर उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत 20 लोगों पर चालान की कार्रवाई की ओर अतिक्रमण को हटवाया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण नहीं करेगा, यदि कोई करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सिपाही रामवीर व विपिन चंद्रा मौजूद रहे।