रुड़की/संवाददाता
हाथरस की घटना पर सपा कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी से पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।
सपा के यूथ के राष्ट्रीय सचिव समीर आलम ने हाथरस में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख जताया और देर रात साथियों के साथ चंद्रशेखर चौक सिविल लाइन पहुंचकर उन्होंने कैंडल जलाकर बलात्कार पीड़िता मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित की। समीर आलम ने कहा कि जब से केंद्र और राज्य सरकारों में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लेकर आज तक अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस का उनके ऊपर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा। आज हमारी मां-बहन व मातृशक्ति बाहर रोड पर निकलने से डरने लगी है। क्योंकि शाम होते ही मनचले लड़के रोड पर आ जाते हैं, असामाजिक तत्व और बदमाश प्रकृति के लोग रोड पर खड़े रहते हैं और वहां से गुजरने वाली हमारी मां-बहनों पर गंदी गंदी छींटाकशी करते हैं। बदमाशों के ऊपर पुलिस का किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। राज्य सरकार का क्राइम पर कोई कंट्रोल नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज चल रहा है। यही वजह है कि देश की दूसरी बड़ी घटना हो गई, जिसने देश को हिलाकर रख दिया पहली घटना दिल्ली के अंदर घटित हुई जिसे दुनिया में निर्भया कांड की वजह से जाना और दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुई जहां एक बाल्मीकि समाज की लड़की मनीषा वाल्मीकि का दरिंदों ने गैंगरेप किया और गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी गई, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई और बुरी तरीके से उसे यातनाएं दी गई। जब परिजन अस्पताल में भर्ती कराने के बाद थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए गए, तो एक सप्ताह तक पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नही की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2017 के भाषणों में कहते हैं कि अखिलेश यादव की सरकार में शाम होते ही असामाजिक तत्व रोड पर आ जाते हैं और हमारी मां बहनों को गंदी गंदी छींटाकशी करते हैं, जइन पर पुलिस प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं है। लेकिन आज यूपी में भाजपा सरकार हैं, तो फिर ऐसी घटनाएं क्यों घटित हो रही हैं। उन्होंने महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया कि सरकार को तत्काल बर्खास्त करें और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करें। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी और 5 करोड रुपए का मुआवजा दे। इस मौके पर निषाद अली, समद, दीपक चौहान, मोहित चौहान, आशीष बाल्मीकि, राजा त्यागी, गन्नू, सोनू, हसरत, दानिश, आर्यन आदि मौजूद रहे।