हरिद्वार। लॉकडाउन में फंसे उत्तराखण्ड के प्रवासियों का ट्रेन द्वारा आना लगातार जारी है। शुक्रवार को भी अमृतसर से प्रवासियों को लेकर ट्रेन हरिद्वार पहुंची। शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन के जरिये अमृतसर से हरिद्वार 317 लोग पहुचे। हरिद्वार पहुंचने पर सभी की जांच की गई और उसके बाद सभी को चार अलग-अलग स्थानों पर क्वारटाईन कर दिया गया। स्पेशल ट्रेन अमृतसर से गुरुवार देर शाम को रवाना हुई थी, जो सुबह पांच बजे हरिद्वार पहुंची। क्वादटाईन पूरा होने के बाद सभी प्रवासियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।
उत्तराखंड के लोगों को लेकर शुक्रवार की सुबह नौवीं स्पेशल ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। स्पेशल ट्रेन में उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के रहने वाले लोगों को लाया गया। इस ट्रेन में आज भी सबसे अधिक प्रवासी टिहरी के रहने पहुंचे। हरिद्वार एडीएम केके मिश्रा ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के जरिए आज 317 प्रवासियों को लाया गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गयी। उसके बाद चार अलग-अलग स्थानों पर सभी को क्वारटाईन में रखा गया। अवधि पूरा होने के बाद सभी को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। साथ ही लोगों के खाने की व्यवस्था भी की गयी है।