गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। लैमिटेट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित सूक्ष्म, लघु उद्यमों (MSME) पर केंद्रित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन ज्वालापुर के श्रीजी वाटिका में 27 जून शुक्रवार को करेगी। कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उक्त कार्यशाला में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को विभिन्न सरकारी पहलों, वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में सीआईआरसी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला में संस्था की हरिद्वार शाखा एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित करेगी, जो निःशुल्क उद्यम पंजीकरण सहायता प्रदान करेगी तथा एमएसएमई से संबंधित मुद्दों से संबंधित प्रश्नों का समाधान करेगी। उक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध वक्ता सीए वीरेंद्र कालरा द्वारा कराधान और नियामक ढांचे के तहत प्रोत्साहनों सहित एमएसएमई के लिए उपलब्ध विभिन्न लाभों, योजनाओं और सहायता तंत्रों पर जानकारी देंगे।