अनुष्का नेगी, आश्वी शर्मा, चाहत व अनिमेष रहे अव्वल

Education Haridwar Latest News Roorkee social

भाषण प्रतियोगिता में दिखी स्वतंत्रता आंदोलन की झलक
महापुरुषों के व्यक्तित्व को लेकर डीपीएस दौलतपुर में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
हरिद्वार।
डीपीएस दौलतपुर में कक्षा 6 से ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए आॅनलाइन भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। मनोज बिजल्वाण के संयोजन में दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता को दो समूहों में बांटा गया था। पहले समूह में कक्षा छठीं से आठवीं तथा दूसरे में नवीं से ग्यारवहीं स्तर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागियों में अलग-अलग महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
नवीं से ग्यारहवीं के समूह में कक्षा दसवीं की अनुष्का नेगी अव्वल रही। जबकि कक्षा दसवीं की ही ऐश्वर्या बोहरा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा दसवीं के लक्षित तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा छठीं की आश्वी शर्मा, चाहत तथा अनिमेष अपनी कक्षा में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। जबकि अश्मित को दूसरा स्थान मिला। कक्षा छठीं के अभिराज तथा अक्षत शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं कक्षा में प्रखर पांडे, नियति उपाध्याय तथा शौर्य यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सातवीं कक्षा में अनुराधा प्रथम स्थान पर रही। अभय भारद्वाज तथा गौरव क्रमशः दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कक्षा दसवीं की अनुष्का नेगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी पंक्ति ‘हम देश नहीं झुकने देंगे’ दोहराई। कक्षा दसवीं की ही ऐश्वर्या बोहरा ने सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति को उजागर किया। दसवीं के ही लक्षित कुमार ने अपने भाषण में मिशाइलमैन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व से सीख लेने की बात कही। प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र कर स्वतंत्रता आंदोलन की याद ताजा करा दी। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, नेहरू आदि महापुरुषों का भी जिक्र किया गया।
इससे पहले स्कूल के शिक्षक मनमोहन थपलियाल ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी काम को आसान बनाया जा सकता है। निर्णायक मंडल में रीता प्रजापति, मणिका गर्ग, शिवानी कौशिक, मनमोहन थपलियाल तथा प्रकाश चंद्र उनियाल शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की ऐश्वर्या बोहरा तथा आठवीं की अनुराधा ने किया। इस अवसर पर ममता शर्मा, सुखविंदर कौर, सारिका मिश्रा, सौभाग्यातरिणी दास, संदीप राठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *