हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कड़ाके की ठंड में मुस्तैदी से जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच शनिवार की देर रात पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। पुलिसकर्मियों को चाय और बिस्कुट खिलवाया।
शीत लहर का प्रकोप जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस की डयूटी सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस शनिवार की मध्य रात्रि में पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे। एसएसपी ने नगर एवं देहात क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण करते हुए पुलिस पिकेट एवं रात्रि गश्त चेकिंग ड्यूटी का निरीक्षण किया। उनको अपने हाथों से गरम-गरम चाय वितरित की तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सावधानी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया कि अधिक ठंड होने के कारण पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों हेतु अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिससे कि कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रख सकें। समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अधिक ठंड, कोहरे को देखते हुए भविष्य में गश्त एवं पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रत्येक रात्रि में दो बार चाय वितरित करें। रात्रि पिकेट एवं गश्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल फ्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे तथा पिकेट पर लाईट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। गश्त ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी असला एवं टॉर्च को साथ लेकर प्रत्येक कर्मचारी मुस्तैदी एवं सावधानी एवं सुरक्षा के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।