*कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर रहा फोकस।
रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले में घटित बड़ी वारदातों के अप्रैल माह में किए गए खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले 33 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ का पुरुस्कार देकर एसएसपी डोबल ने सम्मानित किया,इसके साथ ही हीनियस क्राइम के खुलासों के लिए रोजर डॉग को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आगामी कांवड़ मेले में ट्रैफिक मैनेजमेंट, रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों के चिन्हिकरण करने के साथ ही कांवड़ मेले की तैयारियां समय से पूरी कराने पर खासा जोर दिया। साथ ही मंगलौर में होने वाले उपचुनाव का खाका भी तैयार किया। इस मौके पर आयोजित अपराध गोष्ठी पर बोलते हुए एसएसपी डोबल ने कहा कि जो भी अपराधी गैंगस्टर एक्ट में बाहर घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति जब्तीकरण के लिए प्रयास तेज किए जाए। इसके साथ ही नशा तस्करी व महिलाओ से जुड़े अपराधों मेे लंबित चल रहे मामलों के जल्द खुलासे के लिए भी एसएसपी ने अधीनस्थों को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई फरियादी अपनी समस्या लेकर जनपद मुख्यालय आ रहा है तो यह थाना प्रभारी की लापरवाही मानी जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एसएसपी डोबाल ने ऑटो रिक्शा/ ई-रिक्शा एवं विक्रम के लिए जारी की गई वनवे व्यवस्था को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने जहा उत्कृष्ठ कार्यों के लिए चयनित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया ती वही लापरवाही पर सुस्त दरोगाओं के पेच भी कसे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित पांचवी सालाना कॉन्फ्रेंस में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सीओ निहारिका सेमवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिन 33 पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ का पुरुस्कार दिया गया उनमें एसएसआई सतेंद्र बुटोला,SI संजीत कंडारी, का0 निर्मल,का0 भारती, ASI मुकेश राणा, SSI राजेश बिष्ट (कोतवाली ज्वालापुर), SI आशीष नेगी,एचसी
प्रेम सिंह,का0 नवीन क्षेत्री, सीआईए का0 नरेंद्र, का0 उमेश कुमार,SI अमित नौटियाल, का0 करम सिंह (कोतवाली रानीपुर),LSI कल्पना शर्मा,का0 अवनेश राणा, HG संजय कुमार (थाना बहादराबाद), SSI अभिनव शर्मा
,SI शशि भूषण, SI अकरम अहमद HC इसरार, का0 रणवीर (कोतवाली रुड़की), LSI एकता ममगाई, का0 तेजपाल,का0 नंदकिशोर सिंह (थाना कलियर),HC सुंदर ला का0 योगेन्द्र (थाना भगवानपुर),म0का0 शशि रावत, म0का0 विनीता (यातायात),HC राजेंद्र भंडारी (सीपीयू), का0 आर्मोरर नितिन तिवारी (पुलिस लाइन), LFM निर्मल कुमार (फायर स्टेशन सिड़कुल),FS DVR विपिन सिंह (फायर स्टेशन रुड़की) व का0 अतुल पुलिस दूरसंचार शामिल है।