एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने किया रुड़की कोतवाली का निरीक्षण, नव वर्ष की पार्टियों में सख्त नजर रखे पुलिस

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवादाता
एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने रुड़की कोतवाली सिविल लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की बैरिक, माल खाना, कोतवाली परिसर तथा अभिलेखों की जांच परख की। साथ ही पुलिस के सुरक्षा संबंधित उपकरणों तथा हथियारों से संबंधित भी जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और जवानों की बैरिक को भी स्वच्छ बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान पाई गई है, उन्हें दूर करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही कुछ नए इम्प्लीमेंट हेतु भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोतवाली पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ सुना जाए और किसी भी सूरत में शहर का माहौल खराब ना हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी नव वर्ष के उपलक्ष को लेकर 31 दिसंबर को आयोजित होने वाली पार्टियों, कार्यक्रमों में किसी भी तरह का हुडदंग ना हो, इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटें। साथ ही उन्होंने होटल व अन्य जगह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार ही कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से तैयार है और जाम से निपटने के लिए पुलिस के पास पूरा शेड्यूल भी तैयार है। जिसके आधार पर जाम के अनुसार उसका डायवर्जन कर लोगों को राहत दी जा सके और यातायात कुशल चलता रहे, इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।निरीक्षण के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाल राजेश साह, कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई अंकुर शर्मा, एसआई भावना पंवार, एसआई करुणा, एसआई बारु सिंह चौहान, एसआई देवेंद्र सिंह नेगी के साथ ही समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। एसएसपी द्वारा निरीक्षण के बाद जवानों के सम्मेलन में उनके सामने आने वाली समस्याओं को सुना। साथ ही उन्हें भरोसा दिया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *