ऋषिकेश। नशे की पूर्ति के लिए खड़े ट्रक से नगदी व जरूरी कागजात चोरी कर फरार हुए तीन अभियुक्तों को पुलिस ने सामान सहित महज 12 घंटे के अंदर धर दबोचा।पकड़े गए अभियुक्तों का चलन कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पडियाल गांव पोस्ट मुखेम थाना लंब गांव टिहरी गढ़वाल निवासी दिनेश सिंह पुत्र उत्तम सिंह ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीते बुधवार की शाम को उसने अपनी गाड़ी टाटा 407 बस अड्डा रोड पर खड़ी की थी, जिसमें ₹55,200 नकद, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआई और जिला सहकारी बैंक की पासबुक और एटीएम रखे हुए थे। जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की।
घटनास्थल के आसपास दुकानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चैक करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में लिप्त तीन अभियुक्तों को 14 बीघा पुल बस अड्डा के नीचे से मय माल के गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम आकाश नेगी उर्फ गोलू पुत्र आनंदमणि नेगी (19 वर्ष) निवासी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून, हैप्पी नगवाल पुत्र जयकृत नगवाल (20 वर्ष) निवासी d-58 बैराज कॉलोनी ऋषिकेश व मनीष गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता (20 वर्ष) निवासी गली नंबर 4 विस्थापित कॉलोनी ऋषिकेश बताए।
तीनों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों का कबूलनामा व अपराधिक रिकार्ड
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह तीनों स्मैक का नशा करते हैं।जिसके खर्चे के लिए तीनों ने मिलकर एक प्लान के तहत बस अड्डा के पास खड़े ट्रक से बैग चुराया जिसमें मिले पैसे आपस में बांट लिए और कुछ रुपयों से स्मैक एवं खाने-पीने की पार्टी कर ली। अभियुक्तों में से आकाश उर्फ गोलू पर पहले से ही 4 मुकदमें नगर कोतवाली में दर्ज है जबकि हैप्पी नगवाल पर भी दो मुकदमे दर्ज हैं।