रुड़की/संवाददाता
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने जा रहे भाकियू (अ) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एसडीएम आवास पर रोक लिया। इस दौरान किसान यूनियन के सदस्य सांकेतिक रूप से हाईवे पर बैठे और अपना विरोध जताया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर है और आज हरिद्वार पहुंचेंगे। उनके हरिद्वार आने की सूचना पर भाकियू (अ) कार्यकर्ता उन्हें काले झण्डे दिखाने और मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपने के लिए हरिद्वार रवाना हुए थे। एसडीएम चौक पर पहले से ही तैनात पुलिस बल ने किसानों को रोक लिया। इस दौरान विरोध स्वरूप किसान हाईवे पर बैठ गए और सांकेतिक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ काले कानून लाकर किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष से मिलकर किसानों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपना चाहते हैं और इस दौरान विरोध स्वरूप उन्हें काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम भी उनका था लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख तीन मांगों में पहली किसान विरोधी तीनों कानून वापस ले जाएं और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरी फसल खरीद की गारंटी कानून बनाया जाए, दूसरी बार किसान को कर्जा मुक्त किया जाए और बैंकों द्वारा ब्याज पर ब्याज ना लिया जाए, तीसरी मांग स्वामीनाथन आयोग के अनुसार फसल की लागत मूल्य पर 50% लाभ फार्मूले के तहत दिए जाएं। एसडीएम आवास के बाहर किसानों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को सौंपा।
इसी बीच भाकियू (अ) के पदाधिकारी तीन गाड़ियों में हूटर बजाते हुए हरिद्वार की ओर जा रहे थे। वहां मौजूद सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने किसानों को हूटर बजाने से रोका और सख्त लहजे में हिदायत दी कि भविष्य में हूटर का इस्तेमाल किया, तो गाड़ी को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वही इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि उनकी किसी गाड़ी में हूटर ही नही है, हो सकता है सड़क से गुजर रही किसी और गाड़ी में हूटर बजा हो। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा के उन नेताओं के हूटर उतरने चाहिए जो कि भाजपा की झंडी लगाकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक आध किसान की गाड़ी में अगर हूटर होगा, तो वह फिर स्वयं उतार लेगा।