गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर इकबालपुर मिल गेट पर गरजे भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
गन्ना भुगतान की मांग को लेकर भाकियू (अ) के पदाधिकारी सैकडों किसानों के साथ इकबालपुर शुगर मिल गेट पर पहंुचे और धरना- प्रदर्शन करते हुए मिल प्रबन्धन से जल्द से जल्द किसानों का पुराना व नया बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि आज से पूर्व जो प्रजातियां गन्ने की मिल में आती हैं, उनकी 9 प्रतिशत रिकवरी थी, अब 14 प्रतिशत हैं, तो मिल को ऐसे में नुकसान क्यों। पहले शिरा 100 बोरियों पर 10 बोरी चीनी सरकार को देनी पड़ती थी, आज कुछ नहीं देना पड़ता। मिल द्वारा 35 करोड़ रुपये की बिजली बेची गई, तो नुकसान कहा। 97 करोड़ के हरियाणा के नहीं दिये, एक कुंतल गन्ने में 13 किलो चीनी तथा 25 किलो शीरा निकलता हैं, 25 किलो खोई, 30 किलो मैली के बाद भी नुकसान क्यों? साथ ही विकास सिंह सैनी ने कहा कि दो सप्ताह में किसान का भुगतान किया जाना कोर्ट का आदेश हैं, देरी होने पर ब्याज सहित दिया जाये। आज मिल मालिक और सरकार किसानों को गुमराह कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी किसान का 2017-18 का भुगतान होगा, जो गलत हैं। पुरानी चीनी बेचकर जो, 50 करोड़ रुपये खाते हैं, उससे किसानों का भुगतान करें। विकास सिंह सैनी ने कहा कि इस सम्बन्ध में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से मंाग करती है कि इकबालपुर मिल मालिक पर मुकदमा दर्ज हैं, या तो वह किसान का भुगतान करें, अन्यथा उसे जेल भेजा जाये। साथ ही कहा कि इस सत्र की तरह पुराने भुगतान के लिए चीनी किसानों को दी जाये। सरकार और मिल मालिक अब किसान को गुमराह नहीं कर सकते। वहीं विधिक सेल के प्रदेश अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी ने कहा कि किसान हित में शुगर मिल को जल्द से जल्द चलाया जाये तथा किसानों के लिए केंटीन, शौचालय, विश्राम गृह की व्यवस्था की जाये, इसके लिए मिल प्रबन्धक को दो सप्ताह का समय दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी भी अगर सरकार की आंख नहीं खुलती, तो भाकियू (अ) इनकी आंख खोलने का काम करेगा। आजादी के बाद भी किसान आजाद नहीं हुआ। इसके बाद मिल महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा, गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर किसानों के बीच पहंुचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं को बारीकि से सुना और उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस सत्र का गन्ना भुगतान जो 18 करोड़ के करीब हैं, उसे 15 अक्टूबर तक कर दिया जायेगा तथा पिछले दो वर्षो का भुगतान कोर्ट के आदेशानुसार करेंगे। साथ ही कहा कि वह किसानों के बीच समन्वय बनाकर आगे बढ़ेंगे। उन्होनंे सभी किसानों से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान विकास सिंह सैनी जिंदाबाद, फरमान त्यागी जिंदाबाद, भाकियू (अ) जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इस मौके पर झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ किसानों और मिल प्रबन्धन का सामंजस्य बैठाकर एक मिशाल पेश की। कुल मिलाकर धरना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व भाकियू (अ) के नेताओं द्वारा पिछले कई दिन से लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देहात क्षेत्र में किसानों के घर-घर जाकर उनसे सम्पर्क किया गया तथा जुलूस के रुप में बड़ी संख्या में किसान टैक्टर-ट्रालियों व अन्य संसाधनों से मिल गेट पर एकत्र हुये। जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी व एड. फरमान त्यागी वहां पहंुचे, तो किसानों ने इन नेताओं की हौंसलाफजाई करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर तामीन त्यागी, उदय त्यागी, बृजमोहन त्यागी, सलमान मलिक, सोहन त्यागी, मोहन त्यागी, अभिषेक सैनी, चौ. सागर सिंह, डॉ. इंतसार गौड़, बृज भूषण, मनुदत्त त्यागी, टीटू, रंजन सैनी, विनोद प्रजापति, राजू के साथ ही इकबालुपर चौकी इंचार्ज मनोज कठैत, दरोगा महेन्द्र सिंह पुण्डीर, दरोगा अर्जुन सिंह, कां. मोहित, दरोगा सुनील रमोला, कां. अजय काला, संजय नेगी के साथ ही बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम के दौरान भाकियू (अ) के पदाधिकारियों ने मिल महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा को किसानों की समस्याओं के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *