हरिद्वार। दस हजार से अधिक लोगों को सरकारी फर्जी स्कीम का लालच देकर ठगने वाले अन्तराज्यीय ठग को एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। ठग ने लोगों ने स्कीम का लालच देकर अरबों रुपये ठगे थे। गिरफ्तार आरोपी ने कोंगडेक्सिया हेल्थ केयर लिमिटेड, इंटरनेशनल बंद्धिस्ट फाउंडेशन, अंटरनेशनल स्टेडियो के नाम से फर्जी संस्थाएं खोल रखी थी, जिनके आधार पर वह लोगों को ठगने का काम करता था।
जानकारी के मुतबिक उक्त कम्पनियों के डायरेक्टर आरोपी कृष्णकांत को एसटीएफ ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी को एसटीएफ विगत एक माह से जांच में जुटी थी। जिसके बाद सोमवार की देर रात आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी कागजात व इलेक्ट्रानिक्स सबूत हासिल किए हैं। आरोपी ने लोगों से करीब 26 अरब से अधिक की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।