एसटीएफ ने देहरादून में मारी रेड, 40 लाख की ड्रग्स के साथ एक दबोचा

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

देहरादून/संवाददाता
डीजीपी अशोक कुमार के नशे विरोधी मुहिम में एक बड़ी सफलता मिली है। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा 100 ग्राम स्मैक (अन्तराष्ट्रीय कीमत रुपये 40 लाख) के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कार्यवाही के तहत आज अभियुक्त शिवम गुप्ता को थाना डोईवाला के अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र से सफेद कलर की होन्डा सिटी कार में मय 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद स्मैक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए के करीब है। प्रभारी एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत को मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें गोपनीय सूचना मिली कि शिवम गुप्ता उपरोक्त वर्तमान समय में थाना डोईवाला क्षेत्र में स्मैक बेच रहा है। संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व थाना डोईवाला पुलिस) द्वारा आज शाम अभियुक्त शिवम गुप्ता को सफेद कलर की होन्डा सिटी कार नम्बर UA07S7736 मय 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने अपना नाम शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता (23) निवासी 217 इन्द्रा नगर थाना बसन्त विहार बताया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह पहले एप्पल रेस्टोरेन्ट तथा दून काफी हाउस का स्वामी था। उसका उपरोक्त रेस्टोरेन्ट का व्यवसाय ठीक चल रहा था, लेकिन लाक डाउन के चलते वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया जिस कारण उसने नशे की दुनिया में कदम रख दिया तथा मादक पदार्थ बेचने लग गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तथा उससे बरामद कार को सीज कर अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम
एडीटीएफ एसटीएफ की टीम में उप निरीक्षक विकास रावत, उप निरीक्षक अनिल चौहान, हे0का0 ( प्रो0) बाबू खान, हे0का0 (प्रो0)चिरनजीत सिंह, कांस्टेबल प्रदीप जुयाल, कांस्टेबल जय सिंह के साथ ही थाना डोईवाला की टीम में उप निरीक्षक राकेश पंवार व कॉन्स्टेबल राकेश चन्द्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *