रुड़की/संवाददाता
वादी समून पुत्र फारुख निवासी रामपुर की तहरीर पर उसके घर से तीन मोबाईल फोन व 3 हजार रुपये की नगदी चोरी होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी। मामले की जांच करते हुए अस्पताल चौकी इंचार्ज नितेश शर्मा शुक्रवार को कांस्टेबल रणवीर व संदीप के साथ इब्राहिमपुर में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक पल्सर पर तीन युवक जो, मतलबपुर से इब्राहिमपुर मोड़ की तरफ तेजी से गुजरे थे, पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस द्वारा पीछाकर उन्हें पकड़ पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद आजम पुत्र मोहम्मद जिन्दा व दानिश पुत्र मोहम्मद गुफरान निवासी ग्राम शेरपुर भगवानपुर व आरिफ उर्फ हैप्पी पुत्र तालिब निवासी रामपुर डांडी कोतवाली गंगनहर बताया। पुलिस ने उनकी तलाशी के दौरान अलग-अलग कंपनियों के 18 मोबाईल फोन व 220 रुपये की नगदी बरामद की। उन्होंने 8 अक्टूबर को रामपुर डांडी से 3 हजार की नगदी व मोबाइल चोरी होने की बात कही। सतह ही बताया कि वह चोरी किये गए मोबाइलों को भगवानपुर के दानिश को बेचते थे, जो कम दामों में ग्राहकों को बेचता था।घटना के खुलासे की क्षेत्र के गणमान्य लोगों और पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, उप निरीक्षक नितेश शर्मा, कॉन्स्टेबल रणवीर, संदीप व संतोष कुमार शामिल रहे।