हरिद्वार। जनपद व तहसील हरिद्वार के अंतर्गत दादूबास क्षेत्र से गत दिनों अवैध खनन की मिल रही सूचनाओंध्शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा पूर्व में प्रशासन एवं खनन विभाग को दिए गए निर्देशांे के क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा एवं खनन अधिकारी रवि नेगी ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के दौरान एक डम्फर यूके 08 सीबी 7475 को क्रेशर से तैयार उप खनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मौके पर सीज कर दिया। जिसके बाद वाहन की सुपुद्गी चौकी इमलीखेड़ा में दी गई। वाहन चालक ने बताया कि उक्त सामग्री वह दादुबास स्थित क्रेशर से लाया है। बताए जाने पर संबधित कर्सर को अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने एवं अन्य अनिमितताओं के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक सीज कर अवैध खनन, व चालक के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड आरोपित किये जाने के संबध में आख्या को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रेषित किया गया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी ने बताया कि डीएम हरिद्वार के आदेश पर जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही के दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। किसी भी दशा में अवैध खनन, परिवहन, भंडारणकर्ताओं को छोड़ा नही जायगा।