हरिद्वार। गंगनहर कोतवाली रूड़की क्षेत्र के कमेलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। एक पक्ष की ओर से फायरिंग का आरोप भी लगाया गया है, जिस पर फायरिंग का आरोप है वह हाल ही में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। हालांकि उन्होंने फायरिंग के आरोपों का खंडन करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि इस मामले में वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कमेलपुर गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। दो माह पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने आए गए थे और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई की थी। वहीं बीते देर शाम एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और जमकर पथराव हुआा। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गुलबहार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनपर लगातार हमले हो रहे हैं।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि दो पक्षों के बीच रंजिश के चलते झगड़े की सूचना मिली। सोशल मीडिया पर घटना के संबंध में कुछ वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर पथराव व फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।