हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के लक्सर स्थित गांव सीधडू में रास्ते के विवाद को लेकर दो भाईयों के परिवारों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा की दोनों चचेरे भाईयो ंके परिवारों के बीच जमकर पथराव हुआ। पथराव में दोनों पक्षों की आंेर से तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने चारों को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के सीधडू गांव निवासी मांगेराम और कल्लू चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच रास्ते को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह एक बार फिर से रास्ते को लेकर चल रहे विवाद ने तुल पकड़ लिया। जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। कल्लू पक्ष ने बहादरपुर खादर गांव में अपने रिश्तेदारों को भी ण्गड़े की सूचना दे दी। थोड़ी देर में रिश्तेदारी से कई युवक भी सीधडू पहुंच गए। आरोप है की वे भी झगड़े में शामिल हो गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। पथराव में मांगेराम की बेटी अंजलि, बेटा अंकित घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से महिला बॉबी और नेहा को भी चोट आयीं। दो पक्षों में हुए पथराव की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर कुछ लोग फरार हो गए। बताया गया की जो लोग रिश्तेदारी से बुलाए गए थे वे पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने चारों घायलों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने रिश्तेदारी में आए एक युवक को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल दोनों पक्ष कोतवाली में हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी।