हरिद्वार। लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में स्ट्रीट वेंडर्स डे बेलवाला, चंडी घाट मार्ग स्मार्ट वेंडिंग जोन में धूमधाम से मनाया। स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के मौके पर बेल वाला प्रांगण में एक जागरूक गोष्टी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर अनीता शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल, उप नेता सदन अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा, पार्षद नितीश शर्मा, सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, शुभम मंडोला ने शिरकत की। गोष्ठी की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने व संचालन प्रवक्ता राजेंद्र सिंह पाल, प्रदेश महासचिव मनोज मंडल ने संयुक्त रूप से किया। गोष्ठी में व्यापारियों ने संकल्पित होकर एकजुटता के साथ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम द्वारा प्रस्तावित सभी 15 वेंडिंग जॉन में व्यवस्थित व स्थापन की मांग के प्रस्ताव मेयर और पार्षद के सामने रखें।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर अनीता शर्मा ने कहा समस्त नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों पर ही वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में लघु व्यापारियों को किस प्रकार से आत्मनिर्भर बनाया जाए उसके लिए प्राथमिकता के आधार पर हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
अनिरुद्ध भाटी, राजेश शर्मा ने कहाकि आगामी नगर निगम की बोर्ड की बैठक में लघु व्यापारियों के वेंडिंग जोन से संबंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहाकि भाजपा और कांग्रेस एकजुटता के साथ यदि इसी प्रकार से लघु व्यापारियों की पैरवी करती रहेगी तो लघु व्यापारियों का कभी भी कोई शोषण व उत्पीड़न नहीं कर सकेगा।
इस अवसर पर विनोद कुमार, भूपेंद्र राजपूत, अनिकेत सैनी, जमशेद खान, तस्लीम अहमद, धर्मपाल कश्यप, यामीन अंसारी, नईम सलमानी, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, हरिओम चंदेलिया, नीतीश अग्रवाल, दारा सिंह, सतीश प्रजापति, दिलीप उपाध्याय, महेंद्र सैनी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, मंजू पाल, जय सिंह बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।