दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
वैसे तो एशिया का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी रुड़की माना जाता है लेकिन यह इंजीनियरिंग कॉलेज भी किसी न किसी मसले के चलते चर्चाओं में बना रहता है, लेकिन इस बार आईआईटी रुड़की का अलग ही मामला चर्चाओं में है।
आईआईटी रुड़की की एक शोधार्थी छात्रा ने अपने जूनियर छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन कोतवाली में आईआईटी रुड़की की एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आईआईटी रुड़की से पीएचडी कर रही है। उसके ही विभाग में एक अन्य जूनियर छात्र भी अध्ययनरत है। छात्रा का आरोप है कि वह लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करता आ रहा है। सीओ चन्दन सिंह बिष्ट ने बताया कि शोधार्थी छात्रा ने आईआईटी की ऐसे मामलों में गठित कमेटी के सामने भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां भी छात्रा को न्याय नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्र को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया जाएगा। वही पुलिस आईआईटी की जांच रिपोर्ट की भी जानकारी जुटा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इससे पहले भी आईआईटी रुड़की में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ प्रोफेसरों पर शोधार्थी छात्राएं उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है जिसमें सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमें भी दर्ज हुए है।