दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
फॉरेस्ट गॉर्ड के पद पर आयोजित परीक्षा पेपर लीक होने के बाद छात्रों में भारी उबाल है। छात्रों की मांग है कि फारेस्ट गॉर्ड की परीक्षा दोबारा कराई जाए अन्यथा वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा दे, यदि ऐसा नही होता तो छात्र दिन प्रतिदिन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे और इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। छात्र नेता सचिन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने एसडीएम चौक पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ कोचिंग सेंटर संचालको द्वारा फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा लीक कराकर उनके भविष्य से खिलवाड किया गया है। ऐसे लोगों ने प्राविधिक शिक्षा संस्थान और सरकार की परीक्षाएं कराने वाली एजेंसियों को सीधे-सीधे चुनौती दी है। इससे पूर्व भी समूह ग व अन्य कई परीक्षाएं लीक हो चुकी हैं लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, ना ही बच्चों के हितों को देखते हुए कोई रणनीति अपनाई जाती। साथ ही कहा कि छात्र आंदोलन करने से पीछे नही हटेंगे। छात्र नेता सचिन चौधरी ने कहा कि मुकेश सैनी, कुलदीप राठी समेत कई ऐसे कोचिंग सेंटर संचालक है, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। बाद में महामहिम राज्यपाल के नाम जेएम को एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में विवेक, सन्नी, अंकित कुमार, कपिल कुमार, विजय कटारिया, रजत भारती, विपिन धूलिवाल, अनुज सैनी, सुएब समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।