*विपक्ष हुआ हमलावर।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। स्थानीय निकायों के चुनावों के चलते सत्ताधारी दल ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील करते हुए हरिद्वार के विकास और गरीबों की मदद की जो गुहार लगाई थी उसकी हवा सरकार ने निर्माणाधीन हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपकर निकाल दी हैं। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने पर जहां विपक्ष हमलावर है वहीं छात्रों ने भी कालेज गेट पर तालाबंदी प्रदर्शन करते हुए इसे छात्रों के साथ धोखा बताया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड शासन के सचिव डा. आर राजेश कुमार ने निदेशक चिकित्सा निदेशालय उत्तराखंड देहरादून को पत्र लिखकर राजकीय मेडीकल हरिद्वार को पीपीपी मोड में संचालित करने के लिए ई निविदा के द्वारा शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट को सौंपने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद से विपक्ष हमलावर हो गया है। वहीं छात्र भी आक्रोशित हैं। आज छात्रों से कालेज गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कालेज को पीपीपी मोड पर देना छात्रों के साथ धोखा है।