हरिद्वार। स्वामी ओम प्रकाशानंद तीर्थ (गंगा श्री सेवा न्यास) द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका (बहादराबाद) में होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान अतिथियों संग छात्रों ने जमकर फूलों एवं गुलाल सके साथ होली खेली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी विनोद शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका के प्रबन्धक प्रदीप कुमार मिश्रा ने ब्रज की होली का भूत सुंदर वर्णन किया। उन्होंने सभी बच्चों को प्रेमपूर्वक रहने एवं अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने होली पर्व के विषय में बालकों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विनोद शर्मा ने उपस्थित सभी छात्रों को अपनी अग्रिम परीक्षाओं के लिए तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान वाटिका के छात्रों ने होली के मधुर गीत गाए, कुछ बच्चों ने सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत कियें।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों संग वाटिका के समस्त स्टाफ व सभी छात्रों ने जमकर गुलाल उड़ाए एवं सभी ने फूलों की होली भी खेली। सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष, एल.आर. गुप्ता, विनोद शर्मा, श्रीमती विमलेश गौड़ एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।