दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने नगर निगम चुनाव में बतौर निर्दलीय मेयर पद के लिए आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कचहरी पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
इससे पूर्व लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सोलानी पार्क गेट के पास सुबह से ही एकत्र होना शुरू हो गये थे। मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष सैनी का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जुलूस कचहरी के लिए रवाना हुआ। दुपहिया वाहनों व चौपहिया वाहनों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया जबकि सुभाष सैनी अपने समर्थकों के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए पैदल मार्च कर रहे थे और समर्थकों की भारी भीड़ उनका उत्साहवर्द्धन करने में लगी थी। जुलूस नगर निगम पुल के साथ ही शहीद चन्द्रशेखर चौक, सिविल लाईन, शताब्दी द्वार से होते हुए कचहरी पहुंचा। इससे पूर्व कई स्थानों पर व्यापारियों व गणमान्य लोगों ने फूल-मालाओं से सुभाष सैनी का जोरदार स्वागत किया। जुलूस के दौरान लोकतांत्रिक जनमोर्चा जिंदाबाद, सुभाष सैनी जिंदाबाद, शहर का मेयर कैसा हो सुभाष सैनी जैसा हो, के नारे लगाये गये। कचहरी गेट पर भी सुभाष सैनी का सैकड़ों गणमान्य लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। बाद में वह अपर उप-जिलाधिकारी न्यायालय में पहंुचे और अपने अधिवक्ता के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। जब वह नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ हैं। जीत हुई तो निश्चित रुप से रुड़की में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने तमाम लोगों के साथ ही मीडिया से सहयोग की अपील की। जुलूस में उनके साथ राजकुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, पूर्व सैन्य अधिकारी सुदंरपाल सैनी, उद्योगपति सुभाष सैनी, ओम वाधवा, शाहिद सिद्दकी, नसीम अहमद, नवीन अग्रोही, मनव्वर हसन, राव मुनफैत अली खां, हरीश भारद्वाज, सुरेन्द्र सपरा, प्रवीण माटा, विमल, गिरधारी लाल, मो. राशिद, सरदार देवेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता एड., अमित माहेश्वरी, सीए युद्धवीर सिंह, महेन्द्र सैनी राजभोग, प्रीतम सिंह सैनी, युवा नेता युवराज अंकित, अंकुर सैनी, किरपाल सिंह सैनी, कासिफ, मेहताब, विद्या प्रकाश शर्मा, विनोद, सूरज पंवार, प्रेमदत्त गोदियाल, प्रभाकर पंत एड., सैयद, मो. यूनुस, नरेश जाटव, कौशल जाटव, अरूण सोनकर, आयुष गुप्ता, भूपेन्द्र चौधरी, अनिल त्यागी, संजय सैनी, जितेन्द्र सैनी एचपी शोरूम, केपी सिंह, उदय सिंह पुण्डीर, मोहन सावंत, पं. विनोद शर्मा, विजय शर्मा, मुकेश सैनी, अनिल पुण्डीर एड., इसम सैनी, अश्वनी प्रताप सिंह, जसवीर सिंह, लियाकत कुरैशी, अमित बालियान, अजय कुमार, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।