हरिद्वार। प्रदेश में बढ़ रहे परीक्षा भर्ती घोटालों पर युवा कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग उठाई। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि पटवारी परीक्षा लीक मामले में लोक सेवा आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों की भूमिका से प्रदेश का नाम शर्मसार हुआ है। सीबीआई जांच से सरकार क्यों बच रही। मुख्यमंत्री और सरकार के बयान पर किसी को भरोसा नहीं है। एक घोटाले की जांच शुरू होती नहीं है और वहीं दूसरा घोटाला सामने आ जाता है। विपक्ष के हमले के बाद सरकार जागी और सरकार ने माना पटवारी परीक्षा में घोटाला हुआ। निष्पक्ष परीक्षाएं हो और घोटालेबाजों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने कहा कि युवाओं का इन परीक्षाओं से विश्वास उठ रहा है।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर लीक सेवा आयोग कर देना चाहिए। सरकार विधानसभा सत्र में बोलने नहीं देती। सीबीआई जांच की मांग सत्र में भी उठाई जाएगी। कांग्रेस एकजुट और एकमत होकर लड़ाई लड़ेगी। युवाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही। जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही। जिला अध्यक्ष कैश खुराना और हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि युवा कांग्रेस उक्त मुद्दो पर उग्र आंदोलन करेगी। युवा कांग्रेस देश के युवाओं के साथ है। यह प्रदेश के युवाओं को बचाने की लड़ाई है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना, हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल, नितिन तेश्वर, शुभम जोशी, लक्ष्य चौहान, नितिन कश्यप, मुकुल चौहान आदि उपस्थित थे।