हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने शालिग्राम घाट पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पंडित प्रकाश चंद भट्ट की उपस्थिति में सरकार की सदबुद्धि को हवन करते हुए व्यपारियों के प्रतिष्ठान खोले जाने एवं आर्थिक पैकेज की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि धरने प्रदर्शन ज्ञापन सब देकर व्यपारियों ने अपने व्यापार के लिए सरकार से गुहार लगाई, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार नहीं जागी। कोरोना काल में कोई आर्थिक पैकेज सरकार ने व्यपारियों को नहीं दिया और अब कोरोना संक्रमण कम होने पर भी उनके प्रतिष्ठान बंद करके व्यपारियों का उत्पीड़न सरकार कर रही है। जिसका विरोध लगातार व्यापारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर उतारू है। उन्होंने कहाकि न तो कोई राहत दे रही है न ही प्रतिष्ठान खोलने की अनुमित ऐसी सरकार को जवाब व्यापारी जरूर देगा। सरकारों को व्यपारियों के इंश्योरेंस भी करने चाहिए जिसके तहत आपदा में उसे मुआवजा दिया जा सके। क्योंकि सरकार सिर्फ व्यपारियों से लेना जानती है जब व्यपारियो को कुछ राहत देने का समय आया तो सरकार नदारद हो गई। उन्होंने मां गंगा से सरकार की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहाकि यदि सरकार अगर अब भी नहीं जागी तो लाॅकडाउन के बाद बड़ा जनांदोलन चलाया जाएगा। हवन कार्यक्रम में खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद कुमार, अमित कमती, एसएन तिवारी, योगेश अरोड़ा, रवि प्रकाश, टीटू सुखीजा उपस्तिथ रहे।