हरिद्वार। चार धाम यात्रा की मांग को लेकर चलाये जा रहे सत्याग्रह अभियान के दूसरे चरण में आज शिवमूर्ति, उतरी हरिद्वार, हरकी पौड़ी के पास होटल धर्मशालाओं व्यपारियों से मुलाकात कर उनके विचार जाने। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि आज पर्यटन पर आश्रित सभी होटल, धर्मशाला मालिकांे से मिलकर उनके विचार उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की। जिसे उनके द्वारा लिखकर बयान किया गया। अभियान की समाप्ति पर पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी की पीड़ा से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहाकि जल्द से जल्द कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चार धाम यात्रा शुरू हो अन्यथा सरकार मासिक भत्ता दे। अगर चार धाम यात्रा शुरू नहीं होती तो निश्चित ही पर्यटन से होटल धर्मशालाओं के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जब अन्य राज्य अनलॉक हो रहे हैं तो उत्तराखण्ड के व्यपारियो के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। जब अन्य जगह धार्मिक यात्राएं प्रारंभ है तो चार धाम यात्रा पर पाबांदी क्यांे। सरकार को राहत पकेज की घोषणा करनी चाहिए। मुख्य रूप से होटल व्यवसायी जोनी अरोड़ा, जुगल किशोर, हरीश खत्री,राजू अरोड़ा, पुलकित दुआ, विनय दुआ, हन्नी दामिर, आशु चैधरी, रमन सिंह, मुकेश कुमार उपस्तिथ रहे।