ड्राइवरों को 50 हजार की राशि व ट्रेवल्स व्यापारियों के 2 वर्ष का टेक्स माफ हो
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों को राहत पैकेज के नाम पर 1000 रुपये की राहत देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार से कम से कम 2 वर्ष का टेक्स माफ करने, ड्राइवरों को 50 हजार रुपये की राहत राशि, गाड़ी की लोन की मासिक किस्तों में 1 वर्ष आगे कर उसमें छूट की मांग करते हुए ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों के लिए राहत की मांग की। सुनील सेठी ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को पत्र लिखकर पुनः ट्रेवल्स व्यपारियांे की मजबूरी से अवगत करवाया। साथ ही जल्द से जल्द नियमांे के साथ चार धाम यात्रा खोलने की मांग भी की। उएन्होंने विशेषकर ड्राइवरों की आर्थिक स्तिथि खराब होने की वजह से उन्हें जल्द से जल्द 50 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति को एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। 1000 रुपये से वो क्या व्यवस्था बना पायेगा। इस पर सरकार को चिंतन करने की जरूरत है। कहाकि महंगाई के दौर में 1000 रुपये की आर्थिक सहायता एक मजाक के अलावा कुछ नहीं।