कलियर। एसपी देहात ने कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरन मालखाना और मुकदमों से संबंधित जानकारी कर निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए।
शनिवार को पिरान कलियर पहुँचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री की जानकारी की। थाने के रिकॉर्ड के लिए बनाए गए रजिस्टर आदि भी चेक किए। थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव और प्रविष्टियां अपडेट मिली। उन्होंने गुंडा, गैंगस्टर और अपराधियों की निगरानी करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही थानाध्यक्ष से कहा कि हिस्ट्रीशीटरो और सक्रिय अपराधियों की सूची बोर्ड बनवाकर थाने पर लगाएं। अपराधियों की सूची की प्रत्येक माह समीक्षा करते हुए उसमें जरूरी संशोधन किए जाएं। बैरक में बिजली-पानी और साफ-सफाई ठीक पाई। एसपी ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक होना बताया। एसपी देहात एसके सिह ने बताया कि थाने का निरीक्षण किया गया हैं, जिसमें अभी तक जो शास्त्रों का रखरखाव उत्तम कोटि का पाया गया है। साथ ही अन्य आवश्यकता का आंकलन किया जा रहा हैं। अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक पाया लेकिन फिर भी सुधार के निर्देश दिए गए हैं। विवेचना का तुरंत निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। ताकि कुंभ के दौरान आवश्यकता पड़ने पर अन्य कामों में अड़चन पैदा ना हो। ट्रैफिक के मैनेजमेंट को लेकर भी आवश्यक उपाय किए जाने को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किए गए और निर्देश दिए गए। जो भी ब्लैक स्पॉट है, उनको चिन्हित कर संबंधित एजेंसियों को अवगत कराया जाए। इस दौरान थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह, धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिह खत्री, एसआई गिरीश चन्द्र, एसआई शिवानी नेगी, एचसीपी अहसान अली सैफी, गुमान सिंह तोमर, बलबीर सिंह रमोला सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।