दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
आईआईटी रुड़की में पीएचडी के एक छात्र में कोरोना संदिग्ध मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में आईआईटी प्रशासन ने कोरोना के संदिग्ध छात्र को परिसर स्थित अस्पताल में बनाये गये अलग वार्ड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की टीम ने संदिग्ध के ब्लड की जांच रिपोर्ट लखनऊ लैब में भिजवा दी। जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी में एक पीएचडी का छात्र कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया, जिसकी सूचना से आईआईटी प्रबंधन तंत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आईआईटी प्रबंधन ने कोरोना के संदिग्ध को अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया और उसके ब्लड की जांच रिपोर्ट लखनऊ लैब में भिजवा दी। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि आईआईटी से पीएचडी कर रहा एक छात्र कोरोना का संदिग्ध मिला है, जिसे अलग वार्ड में रखवाया गया है। तीन दिन बाद संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही उसका उपचार किया जाएगा। साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, स्कूल, मॉल व आईआईटी के शिक्षण कार्य को आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।