हरिद्वार। भगवान शिव मृत्यु के देवता हैं। इसके स्मरण मात्र से ही व्यक्ति के समस्त पापों और व्याधियों का नाश हो जाता है। कोरोना महामारी से भी देवाधिदेव महादेव ही निजात दिलाएंगे। यह बात स्वामी कृष्णानंद गिरि महाराज ने कनखल स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव का श्रृंगार पूजन करने के उपरान्त कही। उन्होंने कहाकि विश्व को कोराना महामारी से निजात दिलाने के लिए भगवान का श्रृंगार पूजन किया गया। कहाकि भगवान शिव लिंग रूप में पृथ्वी पर सर्वप्रथम दक्षेश्वर महादेव के रूप में स्थापित हुए। उन्होंने कहाकि जिस प्रकार से उन्होंने राजा दक्ष को बकरे का सिर लगाकर जीवन दान दिया, उसी प्रकार से भगवान महादेव कोरोना महामारी ने आमजन मानस को निजात दिलाएंगे। कहाकि सरकार के निर्देश के मुताबिक 8 जून से सभी धार्मिक स्थल आमजन मानस के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इस दौरान सभी श्रद्धालु यदि भगवान से कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना करें तो भगवान उसे अवश्य पूरा करेंगे। कहाकि भगवान शिव दलायु हैं और उनसे की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती। इसलिए भगवान शिव कोरोना से निश्चित ही शीघ्र निजात दिलाएंगे।