हरिद्वार। श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में पुरानी हरिद्वारी सड़क निर्माण को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। पिछले 3 दिनों से लगातार पुरानी हरिद्वारी रोड के निर्माण को लेकर 5 गांव के लोग धरने पर बैठे हुए। लेकिन शासन-प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के बच्चे बूढ़े जवान का समर्थन धरने को मिल रहा है। क्षेत्र के सभी लोगों की एक ही मांग है कि शीघ्र पुरानी हरिद्वारी रोड का निर्माण कराया जाए। उक्त सड़क बहुत पुरानी सड़क है। कुंभ के दौरान कुंभ मेले का प्रवेश द्वार भी उक्त सड़क पर होता है। इस सड़क से संत, अखाड़े के नागा अनेकों साधु प्रवेश करते हैं। लेकिन पिछले 25 वर्ष से सड़क के निर्माण न होने से क्षेत्र की दुर्दशा हो चुकी है। जिसका दंश क्षेत्रवासियों को झेलना पड़ रहा है। सैकड़ों लोगों के समर्थन के साथ धरने पर बैठे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना जब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुरानी हरिद्वारी सड़क के लिए बजट स्वीकृत करने की घोषणा नहीं करते हैं। सैकड़ों करोड़ के बजट में से कुछ करोड़ रुपए ही उक्त सड़क निर्माण में लगेंगे। कहाकि सड़क इतनी महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में हाईवे पुनर्निर्माण होने के कारण रोड बार-बार अवरुद्ध होता है जिसके कारण से वाहनों को भी इसी पुरानी हरिद्वारी रोड पर डाइवर्ट किया जाता है। कहाकि सड़क की हालत खराब होने के कारण आए दिन वाहन पलटने की घटनाएं होती रहती है। फिर भी शासन-प्रशासन व स्थानीय विधायक और सांसद संवेदनहीन ओर मूकदर्शक बने हुए हैं। कहाकि हरिद्वार की सबसे पुरानी सड़क की जब यह दुर्दशा है तो सरकारों के विकास का आईना स्वयं ही बोलता है। प्रधानमंत्री की यशस्वी योजनाओ में हर गांव हर सड़क से जुड़े लेकिन लगता यह है यह 5 गांव भारत में नहीं है। कहाकि 2021 कुंभ सिर पर है अगर यह सड़क नहीं बनी तो कुंभ में बहुत बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। कुंभ कैसे सफल होगा यह भी प्रश्न चिन्ह होगा। धरने पर प्रमुख रूप से बैठने वाले लोगों में श्री बालाजी धाम के महंत योगी श्रद्धानाथ, महंत महानंद सरस्वती, नंदराम, अतुल नाथ, हीरा बल्लभ पंत, राजेंद्र जोशी, बलजीत कौर, मीना देवी, कृष्णा रावत, संजना देवी, आरती, भावना, ज्योति, पूज,ा किरण, सोमदत्त गिरी, सोहन, प्रियव्रत, अंतराल, कन्हैया जोशी, राजू जोशी, अशोक पंडित, संदीप शर्मा, राजीव खंडेलवाल, प्रदीप कुकरेती, सुधीर दीनदयाल आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।