हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेवश्वरानदं गिरि महाराज ने आज गरीब बच्चों को स्कूल की किताबें व अन्य शिक्षण सामग्री बांटी।
इस दौरान उन्होंने कहाकि शिक्षा मानव के कल्याण के लिए सबसे अहम् हैं। बिना शिक्षा के जीवन निरर्थक है। शिक्षा से ही व्यक्ति ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है। कहाकि आज के बच्चे ही कल का देश का भविष्य है। उन्होंने कहाकि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते लोगों की आजीविका के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में शिक्षण सामग्री खरीद पाना उनके लिए कठिन हो गया है। इस कारण गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटने का कार्य किया गया है। कहाकि आगे भी गरीबों के लिए इस प्रकार के कार्य किए जाते रहेंगे। उन्होंने समर्थ्यवान लोगों ने एक गरीब बच्चे का शिक्षा का भार वहन करने के लिए आगे आने की अपील की। कहाकि यदि देश में बच्चे शिक्षित होंगे तो देश निश्चित तौर पर फिर से विश्वगुरु की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।