प्रदेश सरकार राहत पहुंचाने के लिए उठा रहीं ठोस कदम
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने प्रदेश में आयी भीषण आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहाकि सरकार पूरी लग्न के साथ आपदा पीडि़तों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज ने कहाकि आपदा के कारण करोड़ों रुपये की प्रदेश को हानि हुई है। उन्होंने कहाकि भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी मिलने के बाद राज्य सरकार तत्काल अलर्ट हो गयी। जिसके चलते आंशिक रूप से चार धाम यात्रा को रोक दिया गया। सरकार के मुस्तैद होने के कारण् आपदा से नुकसान कम हुआ, जनहानि कम हुई, क्योंकि पहले ही बचाव को लेकर काम कर लिया गया था।
उन्होंने कहाकि आपदा की चेतावनी मिलने के बाद सीएम धामी ने सूझबूझ के साथ हालातों को देखा। इसके साथ ही सभी एजेंसियों ने समय से काम पूरा किया। एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ सभी बारिश आने से पहले अलर्ट मोड पर रही। एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां और 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे। जिस कारण से हानि को कम किया जा सका। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहाकि आपदा के कारण राज्य में अब तक 64 लोगों की मौत हुई है और 11 से अधिक लोग अभी लापता हैं। दो ट्रेकिंग टीम के लोग भी लापता हैं। उन्होंने कहाकि चेतावनी मिलते ही सभी यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोका जिस कारण से किसी यात्री की मौत नहीं हुई। आपदा के दौरान 3500 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मुस्तैदी के कारण ही आपदा में क्षतिगस्त हुई सड़कों में से अधिकांश को युद्धस्तर पर कार्य कर खोला जा चुका है। जिन स्थानों पर मार्ग बिलकुल ही तबाह हो चुके हैं वहां भी शीघ्र यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि आपदा के कारण करीब 7 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहाकि सरकार लोगो ंको राहत पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ लगी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिन रात काम में जुटे हुए हैं। फिर भी आपदा से उभरने में कुछ समय लग सकता है। जिसमें तबाह हो चुकी सड़ें, टूट चुके पुलों का निर्माण शामिल है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहाकि सबसे अधिक प्रभावित कुमांउं क्षेत्र हुआ है। जहां लोगों के घर तबाह हो चुके हैं। सरकार इन सभी लोगों को राहत पहुंचाने के साथ उनके निवास और भोजन की व्यवस्था भी कर रही है। उन्होंने कहाकि यह दुःखद है कि प्रदेश में आपदा ने केवल 3 दिनों के भीतर 64 लोगों को काल का ग्रास बना दिया। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है। सरकार किसानों को राहत देने के लिए भी ठोस कदम उठाने जा रही है। जिससे किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने कहाकिमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत पहुंचाने के कड़े निर्देश दिए है। जल्द की प्रदेश में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में सभी से सरकार की मदद की बात भी कही।