निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक शिक्षिका ने घर से दूर जंगल में जाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या से पहले शिक्षिका ने अपनी सहेली व परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना पर सहेली ने पहुंचकर शिक्षिका को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया हरिपुर नायक निवासी 26 वर्षीय गीतांजलि देवपा पुत्री मनोहर सिंह देवपा एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. दो वर्ष पहले उसकी शादी मल्ला लोहरियासाल मुखानी निवासी अभिनव मेहरा के साथ हुई थी. गीतांजलि की डेढ़ साल की बेटी है। मंगलवार को गीतांजलि घर से निकलकर जंगल चली गई और वहा से अपनी सहेलियों और परिजनों को सूचना देकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना पर सहेली भागते हुए घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में सहेली शिक्षिका को अस्पताल ले गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
वहीं मृतका के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले काफी समय से उसको प्रताड़ित कर रहे थे। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि फिलहाल मायके पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।