हरिद्वार। कोरोनो ड्यूटी पर लगाये गए शिक्षक से बुधवार की देर रात ड्यूटी पर आते वक्त पुलिस के एक सिपाही द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है सिपाही शराब के नशे में था तथा उसने शिक्षक की एक नहीं सुनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते जगह-जगह शिक्षक दिन-रात अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। कुछ शिक्षको की ड्यूटी रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लगाई गई है। यहां पर प्रवासी लोगांे को ला रही ट्रेनों से आ रहे प्रवासियों का सम्पूर्ण डाटा एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में देर रात्रि 12 बजे प्रवासियों को हरिद्वार लाया जा रहा था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीली पड़ाव के शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह जो श्यामपुर में रहते हैं यहीं ड्यूटी करने हरिद्वार स्टेशन आ रहे थे। बताते हैं कि रास्ते मे चंडीघाट चौकी पर तैनात एक सिपाही ने उन्हें रोक लिया तथा ड्यूटी कार्य बताने और परिचय देने पर भी उक्त सिपाही ने शिक्षक से अभद्रता की। वह यहां भी नहीं रुका तथा शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। नाक और मुंह पर चोट एवं बहते खून के साथ शिक्षक हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचा तथा मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिसकर्मी के इस बर्ताव से ड्यूटी दे रहे शिक्षक नाराज हो गए तथा पुलिस कर्मी पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हैं। उनका कहना है कि तत्काल पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की जाए तभी वह ड्यूटी करेंगे। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी केके मिश्रा एवं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के संबंधित पर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन के बाद देर रात्रि शिक्षक काम पर जुट गए। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्यवाही नहीं होती तो वह आगे ड्यूटी नहीं करेंगे।
इस संबंध में शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को गुरुवार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।