बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दोस्तो संग गंगा घाट पर नहाने गया एक 18 वर्षीय किशोर डूब गया। सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने किशोर की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमन पुत्र मनव्वर (18 वर्ष) निवासी पावधोई ज्वालापुर सोमवार को खन्ना नगर स्थित गंगा घाट पर नहाने पहुंचा। जहां नहाते समय वह डूब गया। किशोर को डूबते देख आसपास लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची जल पुलिस किशोर की तलाश में सर्च अभियान चला रही है।